राष्ट्रीय मछुआरा संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गायग्वाल के अगुवाई में जांजगीर चांपा जिले के मछुआरा समाज की समस्या को लेकर संचालक एमएनएस नाग मछली पालन विभाग से किया भेंट

रायपुर, 9जनवरी 2026/राष्ट्रीय मछुआरा संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गायग्वाल ने संचालक एमएनएस नाग मछली पालन विभाग से भेंटकर जांजगीर चांपा जिले से आए मछुआरा समाज की समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए परंपरागत मछुआरा समाज की समितियों को तालाब आबंटन, समिति पंजीयन,एवं अन्य मुश्किलों के बारे में बात कर विभाग के कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई साथ ही सरहर के जय मां समलाई बहुउद्देशीय सहकारी समिति के दावे को मछली पालन विभाग सिर्फ इसलिए दरकिनार कर रहा है कि यह बहुउद्देशीय सहकारी समिति है जबकि गैर मछुआरा समाज की समिति को पैसे लेकर फिर से तालाब आबंटन कर पट्टे देने का कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में बलौदा के 50 वर्षों से पंजीकृत मछुआरा सहकारी समिति को छोड़कर गैर मछुआरा समाज के समिति अल्पसंख्यक मछुआरा समिति को पैसे लेकर तालाब आबंटन का विरोध किया गया।
इस पर संचालक महोदय ने सीधे उपसंचालक जांजगीर से दूरभाष पर बात करके समस्या का निदान करने हेतु कड़े शब्दों में दिशानिर्देश दिए। साथ ही कोसा के श्रीराम मछुआरा सहकारी समिति के पंजीयन एवं परंपरागत मछुआरा समाज के समितियों को होनेवाली मुश्किलों को लेकर विस्तृत चर्चा कर हरप्रकार की समस्या निदान का आश्वासन दिए। साथ ही सभी मछुआरा भाईयों को एक बैठक उपसंचालक जांजगीर के साथ कर निदान की पहल करने बोला गया।
इस अवसर पर श्रीमती गायत्री गायग्वाल, ओमप्रकाश धीवर, मनहरण ढीमर, शंकर धीवर, नवीन धीवर,भोजराम धीवर, ईश्वरी धीवर, अविनाश मांझी, विजयकांत धीवर, परसराम धीवर, अनुराग धीवर आदि शामिल हुए।




