Chhattisgarh

राष्ट्रीय नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता में आद्या को मिला चेयरमैन पुरस्कार तो प्रियल को मिला तृतीय पुरस्कार

कोरबा। देश की सांस्कृतिक राजधानी पुणे में 21वीं राष्ट्रीय संगीत एवं नृत्य स्पर्धा आयोजित हुई। जिसमें भाव-राग-ताल में कोरबा की उभरती गायिका आदया श्रीवास्तव ने सीनियर वर्ग में चेयरमैन अवार्ड हासिल कर एवं उनकी साथी गायिका प्रियल गुप्ता ने जूनियर वर्ग में तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर कोरबा ही नहीं छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ (आधिकारिक साझेदार: यूनेस्को) द्वारा किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात सहित देशभर के विभिन्न राज्यों से लगभग 4000 कलाकारों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में एवं सब जूनियर वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर इन दोनों का आगामी अंतरराष्ट्रीय नृत्य संगीत प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।


विगत दिनों २२ मई से २४ मई तक अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ ग्लोबल कौंसिल ऑफ़ आर्ट एंड कल्चर पुणे द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।आद्या श्रीवास्तव जो कि डीपीएस बालको में कक्षा ग्यारहवीं में अध्यनरत है तथा साथ ही प्रियल गुप्ता जो कि डीपीएस बालको की कक्षा आठवीं में अध्यनरत है दोनों ने उत्कृष्ट गायन की प्रस्तुति देते हुए इन दोनों ने डीपीएस स्कूल बालको नगर के साथ-साथ कोरबा नगर को भी गौरवित किया है।

यह दोनों गायिकाएं श्रीमती नीलिमा जयसवाल से गायिकी की बारीकियां सीख रही हैं एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक एवं नृत्य गुरु मोरध्वज वैष्णव के मार्गदर्शन में अपनी कला को निखार रहे हैं ।उनके इस उपलब्धि से समस्त बालको नगर गौरवित हुआ है। आद्या श्रीवास्तव भारत एल्युमिनियम कंपनी में कार्यरत रूपेश श्रीवास्तव की सुपुत्री हैं एवं प्रियल गुप्ता बालको में कार्यरत नारायण गुप्ता जी की सुपुत्री हैं। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी इसी तरह ये नाम रोशन करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button