Chhattisgarh

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षिक सत्रवाह 2024 25 का हुआ भव्य आयोजान

रायगढ़ जिले से शिक्षिका जयंती श्याम हुई सम्मानित

रायगढ़, 31 मई 2025/ नवचारी गतिविधियां समूह भारत जो देश के सभी राज्यो एवं केंद्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं सबसे बड़ा स्वप्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह है इसके छत्तीसगढ़ टीम द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक सप्रवाह 2024 25 का आयोजन 29 मई 2025 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर सह एससीईआरटी में आयोजित हुआ।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जे .पी .रथ अपर संचालक एससीईआरटी डॉ. बी. रथ सहायक संचालक एससीईआरटी डॉ. एस के जैन डाईट रायपुर के.के. साहू डाईट रायपुर समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी सहित छत्तीसगढ़ की एडमिन टीम उपस्थित रहे।


इस भव्य कार्यक्रम में रायगढ़ जिला से नवाचारी शिक्षकों को उनके शिक्षा क्षेत्र में किए गए रचनात्मक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया रायगढ़ जिले के विकासखंड घरघोडा के शासकीय प्राथमिक शाला डूमरपाली में कार्यरत शिक्षिका जयंती श्याम को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र मोमेंटो भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही साथ कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित अन्य राज्यों के शिक्षकों को डाक पत्र के माध्यम से पुरस्कार सामग्री पोस्ट की जाएगी।

Related Articles

Back to top button