राष्ट्रीय खेल दिवस पर SECL मुख्यालय वसंत विहार में फ़ुटबाल एवम बालीबाल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी

बिलासपुर, 29 अगस्त। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में दिनाँक 29 अगस्त 2025 को मनाये जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, एसईसीएल मुख्यालय स्थित वसंत विहार खेल मैदान में खेल फ़ुटबाल एवम बालीबाल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।
यह आयोजन एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में भी दिनांक 29 से 31 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
वसंत विहार स्थित खेल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत फिट इंडिया प्लेज से हुई। इसके पश्चात एसईसीएल में चल रहे तीन माह के निवारक सतर्कता अभियान के तहत खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।
इसके बाद खेल मुकाबलों का आगाज़ हुआ। पहला मैच फुटबॉल का था, जिसमें डीएवी स्कूल के छात्रों की टीम और एसईसीएल कर्मियों एवं उनके बच्चों की टीम आमने-सामने थीं। रोमांचक मुकाबले में डीएवी स्कूल के बच्चों ने 8-4 से पेनाल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की।
तदोपरांत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन वसंत विहार स्थित वॉलीबॉल कोर्ट में हुआ। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी वही दोनों टीमें डीएवी स्कूल के छात्रों की टीम और एसईसीएल कर्मियों एवं उनके बच्चों की टीम आमने-सामने थीं, इस बार एसईसीएल कर्मियों और उनके बच्चों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीएवी स्कूल की टीम को पराजित किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में एसईसीएल कल्याण विभाग विभाग की पूरी टीम, सतर्कता विभाग, टीए वसंत विहार, सुरक्षा विभाग, विभीन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों की सक्रीय भूमिका रही । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित इस आयोजन से खेल भावना को बढ़ावा मिलेगी, साथ ही स्वास्थ्य, फिटनेस और पारदर्शिता जैसे मूल्य भी सशक्त होंगी ।