राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीम रवाना

रायपुर, 26 अगस्त । छत्तीसगढ़ की सब जूनियर किकबाक्सिंग टीम राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है। यह प्रतियोगिता 27 से 31 अगस्त 2025 तक गोवा में आयोजित की जाएगी। टीम में राज्य के विभिन्न जिलों के 69 खिलाड़ी और 6 अधिकारी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा और महासचिव आकाश गुरुदीवान ने टीम के सदस्यों का मार्गदर्शन किया है। टीम में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, मुंगेली सहित विभिन्न जिलों के खिलाड़ी शामिल हैं। सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी कोरबा के 24 खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं।
इस प्रतियोगिता में किकबॉक्सिंग की विभिन्न विधाओं जैसे पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन, म्यूजिकल फार्म्स और क्रिएटिव फार्म्स में खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 1400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
टीम को किकबाक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों, जिला ओलंपिक एसोसिएशन और खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं। उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ की टीम इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।