Chhattisgarh

राष्ट्रीय करमडार महापूजा एवं करमा नृत्य महोत्सव मे शामिल हुई गुरुमाता दुलेश्वरी सिदार

कोरबा – गोड़ी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति के तत्वाधान में पोला ग्राउंड छिंदवाड़ा( मध्य प्रदेश) मे लगातार 3 वर्षों से भादो उजियारी पक्ष एकादशी के महापर्व पर करमडार महापूजा एवं करमा नृत्य महोत्सव का आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है जिसकी मुख्य अतिथि उमंग सिंघार जी ( आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष विधानसभा म. प्र. शासन )अति विशिष्ट अतिथि कमलेश्वर पटेल अखिल भारतीय कांग्रेस राष्ट्रीय कार्य समिति नई दिल्ली, नकुल कमलनाथ जी,ओमकार मरकाम डिंडोरी विधायक, विशिष्ट अतिथि संजय उइके, सोहनलाल वाल्मीकि, नारायण पट्टा, कुंदे लाल,सुनील उइके, नीलेश उइके, चौधरी सुजीत मेरसिंह,विजय, चैन सिंह, रामू टेकाम, भूपेंद्र वरकड़े,द्रोप सिंह, उपस्थित रहे है वही कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुमाता दुलेश्वरी सिदार,गुरु दादा भगत सिंह सिदार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थी गुरु माता द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि करमडार महापूजा नाबालिक लड़कियों के द्वारा अपने घर में जावरा बोया करते है एवं 6 दिवस तक अपने घर मे जावरा का सेवा कर अपने परिवार की सुख समृद्धि के साथ आने वाले भविष्य का सुखद कामना करते हुए सातवें दिन सरोवर स्नान कर व्रत समाप्त किया जाता है.उनकी मांगना है कि गोड़ी संस्कृति विलुप्त होती जा रही है जिसको सहेजने के लिए समिति द्वारा यह एक कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न अंचलों स्वजाति बंधु समस्त -मातृ-पितृ शक्ति अपने तन मन धन से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करते हैं।

कार्यक्रम में कुंवारी बालिकाएं करमडार पेड़ का पूजा अर्चना गुरुदादा भगत सिंह सिदार द्वारा संपन्न कराया गया इसके साथ ही गोड़ी धर्म के मातृ-पितृ शक्ति द्वारा करमा नृत्य के साथ के हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम किये,कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के गोड़ी धर्म लाखों लोग उपस्थित रहे !!

Related Articles

Back to top button