राष्ट्रीय एकता दिवस: बच्चों के साथ दौड़े SP, जिले में मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dindori
- SP Ran With Children, Celebrated The Birth Anniversary Of Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel In The District
डिंडौरीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

डिंडौरी में सोमवार की सुबह लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिले मुख्यालय सहित लगभग सौ स्थानों में एक साथ रन फार यूनिटी के तहत दौड़ का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक और अधिकारियों ने दौड़ लगाई तो ग्रामीण क्षेत्रों में थाना प्रभारी पुलिसकर्मी व शिक्षकों ने बच्चों के साथ दौड़ लगाई।
एकता के दिए दौड़े और स्वस्थ रहे सभी
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम में जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जग्गनाथ मरकाम, एसडीपी आकांक्षा उपाध्याय, यातायात थाना प्रभारी राहुल तिवारी, कुंवर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश मरावी, पीएचई शिवम सिन्हा, मलेरिया अधिकारी ब्रजेश पटेल, खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया, चेतराम अहिरवार, नेहरू युवा केंद्र से आरपी कुशवाहा आदिवासी विकास विभाग के खेल अधिकारी पुरुषोत्तम राजपूत ने बच्चों के साथ दौड़ लगाकर उत्साह बढ़ाया। वहीं शहपुरा विकासखंड मुख्यालय में एसडीओपी मुकेश अविंद्रा, थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य डीके श्रीवास्तव दौड़े। करंजिया थाना क्षेत्र में हरिशंकर तिवारी, बजाग में जीएस उइके, मेहद्ववानी में प्रशंसा टांडिया, अमरपुर, समनापुर में धीरज राज, शाहपुर क्षेत्र में जितेंद्र जमादार विजय पटले थाना प्रभारी, चौकी क्षेत्र विक्रमपुर में पुलिसकर्मी और शिक्षकों ने बच्चों के साथ दौड़े। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बच्चों से कहा कि सुबह उठकर दौड़ने से शरीर स्वस्थ रहता है। बीमारियां दूर रहती है इसलिए इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें।


Source link