राष्ट्रीय एकता दिवस: एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार पटेल की जयंती, निवाड़ी SP ने दिलाई शपथ​​​​​​​

[ad_1]

निवाड़ी8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सोमवार को 147वीं जयंती है। पूरा देश उनकी जयंती एकता दिवस के रूप में मना रहा है। निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में भी उनकी जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई। इस दौरान निवाड़ी पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने छात्र-छात्राओं और अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलाई।

पर्यटन नगरी ओरछा में सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर थाना परिसर ओरछा से बेतवा नदी के कंचना घाट तक एकता दौड़ आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक निवाड़ी तुषारकांत विद्यार्थी ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ में सहभागिता की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित छात्र-छात्राओं अधिकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ के साथ राज्य पुलिस और वर्दीधारी बल, इकाइयों और एजेंसियों द्वारा मार्च पास्ट, प्रत्येक जिले में एकता दौड़ और काराग्रहों में राष्ट्रीय एकता पर केंद्रित कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए है। आपको बता दे कि राज्य शासन ने सभी विभाग प्रमुखों सहित संभागायुक्त, कलेक्टर, पुलिस आयुक्त और समस्त पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाए जाने के निर्देश दिए हैं।

इस मौके पर नगर परिषद सीएमओ निरंकार पाठक एसडीयू पुलिस आशुतोष पटेल, रक्षित निरीक्षक बृहस्पति कुमार साकेत, ओरछा टीआई अभय प्रताप सिंह, नाराई चौकी प्रभारी संजय शर्मा आदि के साथ-साथ अधिकारीगण, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, थाना ओरछा के समस्त जवान, शासकीय-अशासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button