टीकमगढ़ नपा सीएमओ के तबादले का मुद्दा: केंद्रीय मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार और विधायक राकेश गिरी के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री ने लिखा पत्र

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Tikamgarh
- After The Union Minister Dr. Virendra Kumar And MLA Rakesh Giri, The Union Agriculture Minister Wrote A Letter
टीकमगढ़15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टीकमगढ़ नपा में सीएमओ पर लग रहे मनमाने रवैया को लेकर कांग्रेसी पार्षद लगातार उनके तबादले की मांग कर रहे हैं। एक सप्ताह पहले इस मामले में केंद्रीय मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार का पत्र सामने आया था। इसमें उन्होंने प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से सीएमओ रीता कैलासिया का तबादला करने की बात कही थी। दो दिन पहले भाजपा विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने बताया था कि उन्होंने भी 9 सितंबर को सीएमओ के तबादले के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।
बुधवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का मप्र के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के नाम लिखा गया पत्र वायरल हुआ है। इसमें उन्होंने कहा है कि नगर पालिका टीकमगढ़ में पदस्थ सीएमओ रीता केलासिया ने अपने तबादले को लेकर आवेदन दिया है। उन्होंने स्वयं का तबादला नगर पालिका नीमच करने की मांग की है। सीएमओ के पत्र के आधार पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उनका तबादला करने के लिए भूपेंद्र सिंह को पत्र लिखा है। कुल मिलाकर सीएमओ रीता कैलासिया को लेकर प्रदेश स्तर से लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने पत्र जारी किए हैं।
चुनाव के बाद से ही चल रहा विवाद
नगरीय चुनाव के बाद से ही टीकमगढ़ नगरपालिका में कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार और सीएमओ रीता केलासिया के बीच विवाद चल रहा है। सीएमओ परिषद की पहली बैठक से लेकर अध्यक्ष के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई। दिवाली से दो दिन पहले उन्होंने वाहनों के संचालन को लेकर पत्र लिखा था। इससे शहर की सफाई व्यवस्था गड़बड़ा गई थी। इसके बाद से ही मामला तूल पकड़ गया है।



Source link