राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी: हादसे में एक युवक की मौत, 30 घायल; कलेक्टर, एसपी व विधायक ने जाना हाल

[ad_1]
कटनी10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले के उमरियापान थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में बस बेकाबू होकर पलट गई। बस में सवार लोग शहडोल राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जा रहे थे। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बस में सवार 30 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है।
जबलपुर के कंजई, बुढ़ागर, खुडावल गांव से शहडोल में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग बस से जा रह थे। इसी दौरान उमरियापान थाना क्षेत्र के सिहोरा रोड पर पकरिया गांव के पास अंधे मोड़ पर बस बेकाबू होकर पलट गई। बस पलटने से खुड़ावल गांव निवासी आशू पिता फूलचंद कोल (20 वर्ष) की मौत हो गई है। बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उमरियापान सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया है।

बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उमरियापान सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसे में घायल लोगों के नाम
धनगवां निवासी रेखा बाई पति सुभाष कोल, रामहर्षन पिता गोकुल सिंह, खुड़ावल निवासी राजेश पिता धनीराम मिश्रा, श्यामलाल देवी सिंह, राकेश पिता माधव सिंह, नंदू पिता बसोरी कोल, सुहद्रा बाई, हुकुमचंद गडारी, राजेंद्र पिता रमेश कोल, शंभू दयाल पिता हंसराम, कैलाश पिता अठई कोल, गोविंद पिता धनीराम गडारी, अंशों बाई पति गोविंद, उमाबाई सुखराम गडारी, सुखचैन पिता इन्द्र सिंह, हुकुमचंद पिता सुंदरलाल गडारी, दीपक पिता अशोक सिंह, ओम बाई गडारी, शिवम् पिता गोपाल सिंह, मुकेश पिता सम्पत सिंह, सन्तू पिता गुलाब कोल, गोविंद पिता घनश्याम सिंह, शंकर पिता मिठू लाल, जवाहर सिंह पिता तिलक सिंह, दन्नू पिता हसर कोल, आरती बाई पति श्यामलाल, देवानंद पिता नरेंद्र, राधा पिता गुड्डू, मोहन पिता बाबूलाल यादव, योगेन्द्र पिता लाल सिंह शामिल हैं। सभी का इलाज उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है।
ये पहुंचे घायलों से मिलने अस्पताल
हादसे की खबर मिलते ही पाटन विधायक अजय विश्नोई, कलेक्टर अवि प्रसाद, एसपी सुनील जैन, एसडीओपी मोनिका तिवारी, एसडीएम नदीमी शीरी, तहसीलदार प्रियंका नेताम सहित अधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Source link