राष्ट्रपति के आगमन के चलते ट्रैफिक डायवर्ट: घर से निकलने के पहले देख लें, वरना जाम में फंस सकते हैं

[ad_1]

भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को मध्य प्रदेश आ रही हैं। वह यहां शहडोल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम जनजातीय गौरव दिवस में हिस्सा लेंगी। इसके बाद वे भोपाल पहुंचेंगी। भोपाल में राष्ट्रपति की अगवानी की गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे। इस दौरान रातापानी-औबेदुल्लागंज-इटारसी राजमार्ग को फोरलेन किए जाने और रक्षा अनुसंधान व विकास स्थापना ग्वालियर की प्रयोगशाला का वर्चुअली शिलान्यास करेंगी। बुधवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महिला स्वसहायता समूहों के सम्मेलन में भाग लेने के बाद दिल्ली लौटेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन के चलते भोपाल की सड़कों का डायवर्सन रहेगा।

शहर के अंदर नहीं आएंगी यात्री बस
1. दोपहर 3 बजे पुराने एयरपोर्ट से राजभवन जाएंगी। इसके चलते इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड तक ही आएंगी।
2. राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली यात्री बसें, जिन्हें हलालपुर बस स्टैण्ड जाना है, वे मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी ।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली यात्री बसें जिन्हें नादरा बस स्टैण्ड की ओर जाना है, वे मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करोंद, बेस्ट प्राइस तिराहा, जे.पी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आवागमन करेंगी।
3. नादरा बस स्टैंड से राजगढ़-ब्यावरा, इंदौर-उज्जैन की ओर जाने वाली बसें नादरा बस स्टैण्ड से जेपी नगर तिराहा, बेस्ट प्राइस तिराहा, करोंद चैराहा, गांधीनगर तिराहा, मुबारकपुर चौराहा होते हुए गंतव्य पर जा सकेंगी ।
4. लालघाटी चौराहे से नरसिंहगढ़ तिराहे, गांधी नगर तिराहे की ओर व गांधी नगर तिराहे, नरसिंगढ़ तिराहे से लालघाटी की ओर जाने वाली छोटी-बड़ी गाडियों सहित अनुमति प्राप्त गाड़ियां भी प्रतिबंधित रहेंगी।
– पॉलिटेक्निक चौराहे से रेतघाट की ओर बीसीएलएल व फीडर बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जवाहर चौक रंगमहल चौराहे से पॉलिटेक्निक की ओर जाने वाली बीसीएलएल व फीडर बसों का मार्ग रोशनपुरा, मालवीय नगर तिराहा, गांधी पार्क तिराहा, पुराने कंट्रोल रूम तिराहा, लिली चौराहा से अपने गंतव्य की ओर आवागमन करेंगी।
5. राजाभोज विमानतल की ओर जाने वाले यात्री बैरागढ़-खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुरा चौराहा होकर राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करें।
6. लालघाटी चौराहे से रेतघाट, पॉलिटेक्निक की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। उक्त समय में लालघाटी से रॉयल मार्केट तिराहा, इमामी गेट, पीरगेट, मोती मस्जिद, बुधवारा, तलैया होते हुए नए भोपाल की ओर आवागमन कर सकेंगे।

इसी तरह से रेतघाट से लालघाटी की ओर सामान्य यातायात राष्ट्रपति के आगमन के समय प्रतिबंधित रहेगा। सामान्य यातायात रेतघाट से सदर मंजिल, रॉयल मार्केट होकर लालघाटी की ओर जारी रहेगा। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शाम 6 बजे से पॉलिटेक्निक चौराहे से गांधी पार्क तिराहे तक यातायात दबाव अधिक रहेगा। यात्रा करने वालों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-2677340, 2443850 जारी किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button