Chhattisgarh

गवर्नमेंट हाई स्कूल के पूर्व छात्रों ने 45 साल पुरानी दोस्ती का जश्न मनाया

पुरानी यादों में हुए भावुक

रायपुर। राजधानी स्थित गवर्नमेंट स्कूल के 1978–79 बैच के छात्रों ने 9 जून की शाम होटल एम्बेसडर में मिलकर अपनी 45 साल पुरानी दोस्ती की यादें ताजा कीं। इस मिलन समारोह में रायपुर के साथ ही दुर्ग और धमतरी के भी पूर्व छात्र सपरिवार शामिल हुए।



रायपुर के गवर्नमेंट स्कूल, जिसे अब जयनारायण पांडेय शासकीय स्कूल के नाम से जाना जाता है, के पूर्व छात्र एक निजी होटल में मिले और वर्षों पुरानी स्मृतियों को संजोया। कई छात्र तो एक-दूसरे से 45 वर्षों के बाद मिलकर भावुक हो गए। पुराने दिन, पुरानी यादें ताजा हो गईं और हंसी-मजाक का सिलसिला चल पड़ा।



छात्रों ने अपने गुरुजनों, पुराने किस्से-कहानियों, रायपुर के पुराने स्थलों, पुरानी टाकीजों और उस जमाने की फिल्मों की यादें साझा कीं। पुराने गाने गाकर भी पुराना माहौल वापस संजोया।



इस मिलन समारोह में डॉ. दिनेश मिश्र, जुगल किशोर सिन्हा, शैलेंद्र रिछारिया, राजेंद्र पाटिल, अविनाश शुक्ला, दिलीप वर्मा, विजय श्रीवास्तव, राजेंद्र तिवारी, श्यामलाल रावत, योगेश भावे, राजेश पांडे, निर्मल प्रजापति, मोहम्मद शकील, अनूप बाजपेयी, अरुण सक्सेना, गिरधारी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अप्पा राव, और सुनील गवाई सहित कई पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।

शैलेन्द्र रिछारिया और राजेंद्र पाटिल के विशेष प्रयासों से 45 वर्ष पुराने अधिकांश साथियों को एकत्रित किया गया। सबसे पहले सभी दोस्तों और उनके बच्चों ने अपना परिचय दिया।

तत्पश्चात, शैलेन्द्र रिछारिया, राजेंद्र तिवारी, योगेश भावे, अप्पा राव, राजेश पांडे, अविनाश शुक्ल, दिलीप वर्मा, श्रीमती भावे और इकबाल की पुत्री औरिन फातिमा ने बेहतरीन संगीत की प्रस्तुतियां दीं। श्रीमती कल्पना सिन्हा ने छत्तीसगढ़ी प्रहसन प्रस्तुत किया, और अविनाश शुक्ल ने स्कूल के दिनों के पुराने संस्मरणों को याद कर सभी को ठहाके लगाने पर मजबूर किया।

श्यामलाल यादव की पुत्री योगिता रावत ने बेहतरीन मंच संचालन किया, और जुगल किशोर सिन्हा की पुत्री शुभ्रा ने यादगार लम्हों को कैमरे में कैद कर आयोजन को सफल बनाया। उपस्थित बच्चों ने अपने परिजनों की इस 45 वर्ष पुरानी दोस्ती से प्रेरणा लेकर अपनी दोस्ती को भी इसी तरह अविस्मरणीय बनाने का वादा किया।

Related Articles

Back to top button