राशन हितग्राहियों के लिए 28-30 अक्टूबर तक चलेगा अभियान: 2.49 लाख 159 हितग्राहियों का ई-केवायसी, 61799 परिवारों का मोबाइल नंबर होगा दर्ज

[ad_1]
बुरहानपुर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जिले के 2.49 लाख 159 राशन उपभोक्ताओं के ई-केवायसी और 61799 परिवारों के मोबाइल नबंर राशन दुकानों में दर्ज कराने को कहा है। इसके तहत जिले में अभियान 28 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। 30 नवंबर तक सभी के ई-वायसी और मोबाइल नंबर फीडिंग कराया जाएगा।
अभियान का मुख्य उद्देश्य वास्तविक पात्र हितग्राहियों की पहचान करना, हकदारी अनुसार सामग्री की प्रदायगी, प्रदाय सामग्री की हितग्राही को सूचना, ओएनओआर के तहत किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने में सुविधा, अपात्र व अस्तित्वहीन हितग्राहियों का विलोपन और नवीन हितग्राही को जोड़ा जाना है। इसे लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अफसरों को निर्देश दिए हैं। इसके लिए 30 नवंबर 2022 तक अभियान चलाने को कहा है।
ऐसे होगी ई-केवायसी
-पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी कराने की सुविधा उचित मूल्य दुकानों पर लगाई गई पीओएस मशीन से निःशुल्क होगी। उपभोक्ता उचित मूल्य दुकान पर अपना आधार कार्ड लेकर पहुंचेगा।
– बुजुर्ग दिव्यांग, महिलाओं व बच्चों की ई-केवायसी विक्रेता द्वारा घर पर जाकर की जाएगी। पीडीएस के डाटाबेस में हितग्राही का त्रुटिपूर्ण आधार नंबर दर्ज होने पर सही आधार नंबर दर्ज किया जाकर ईकेवायसी कराई जाएगी।
– जिन हितग्राहियों के बायोमेट्रिक सत्यापन विफल होने के कारण ई-केवायसी नहीं हो पाती है उन हितग्राहियों को आधार पंजीयन केन्द्र में जाकर बायोमेट्रिक अपग्रेडेशन की कार्यवाही करने की सलाह विक्रेता देंगे।
– जिन हितग्राहियों के पीडीएस डाटाबेस और आधार के विवरण में भिन्नता पाई जाएगी, उनकी जेएसओ द्वारा मौके पर जांच की जाएगी।
– हितग्राही के नाम, पता, लिंग, उम्र के आधार पर मिलान नहीं होने पर ईकेवायसी रिजेक्ट हो सकती है।
मोबाईल नंबर दर्ज कराने की यह होगी प्रक्रिया
– पात्र हितग्राहियो को उचित मूल्य दुकान से वितरित राशन सामग्री की जानकारी एसएमएस के माध्यम से देने के लिए परिवार के न्यूनतम एक सदस्य का मोबाइल नंबर डेटाबेस दर्ज कराया जाना है। इस पर ही उन्हें मेसेज भेजे जाएंगे।
– पात्र परिवार के डाटाबेस में मोबाइल नबंर दर्ज करने की सुविधा उचित मूल्य दुकान पर लगाई गई पीओएस मशीन पर उपलब्ध कराई गई है। जिन हितग्राहियों के डाटा में पूर्व से मोबाइल नंबर दर्ज हो चुके हैं उनके मोबाइल नंबर डाटाबेस में दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी।
-वास्तविक पात्र परिवार के सही मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करने की कार्यवाही ओटीपी आधारित की गई है।
– हितग्राही के डाटाबेस में त्रुटिपूर्ण मोबाइल नंबर दर्ज होने पर सही मोबाइल नंबर दर्ज करने की सुविधा पीओएस मशीन में व विलोपन की सुविधा डीएसओ लॉगिन पर उपलब्ध कराई गई है।
अभियान के तहत यह बनाए गए नोडल अधिकारी
अभियान के दौरान दुकानदार नोडल अधिकारी सचिव, रोजगार सहायक, वार्ड प्रभारी रहेगे जो अन्न उत्सव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त है।
नगर निगम बुरहानपुर के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रोहित सिंह। नगर पालिका परिषद नेपानगर के लिए प्रियकांत चौहान, नगर परिषद् शाहपुर व जनपद पंचायत बुरहानपुर के लिए गिरीष नागपुरे। जनपद पंचायत, खकनार के लिए भूपेन्द्र चौपड़ा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। अभियान के तहत दुकान विक्रेता द्वारा 28 अक्टूबर से 25 नवंबर 2022 तक ईकेवायसी और मोबाइल नंबर दर्ज किए जाएंगे। वहीं संबंधित जेएसओ द्वारा 30 अक्टूबर से 30 नवंबर 2022 तक ईकेवायसी का अनुमोदन और मौके पर सत्यापन किया जाना है।
Source link