रायसेन में सरकारी स्कूल का जनशिक्षक ने किया निरीक्षण: खेल-खेल में पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों को किया प्रेरित

[ad_1]
रायसेनएक घंटा पहले
रायसेन मध्यप्रदेश शासन द्वारा अंकुर मिशन के माध्यम से छात्रों को अक्षर ज्ञान अंक ज्ञान कराया जाना है। इसी के तहत शासकीय प्राथमिक शाला रंगपुरा इमलिया में जनशिक्षक सूर्यप्रकाश सक्सेना ने निरीक्षण किया। कक्षा 1 और 2 में पढ़ने वाले छात्रों को हवा चली भाई, हवा चली किधर चली, भाई किधर चली की गतिविधि के माध्यम से ए.बी.सी.डी सिखाई गई। सभी शिक्षकों से यह अपेक्षा की गई कि वह बच्चों को कक्षा के अनुरूप गुणवत्ता दें। शासन की मंशा अनुरोध शिक्षकों को भी खेल खेल में पढ़ाई करवाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों को भी नियमित तौर पर स्कूल आने व शिक्षा का महत्व बताया गया।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us