रायसेन में सड़क हादसा: अज्ञाक वाहन ने बाइक को रौंदा, मौत

[ad_1]

रायसेन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रायसेन जिले के सिलवानी बम्होरी थाने के अंतर्गत राजमार्ग 15 सिलवानी बरेली मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को रौद दिया। जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौके पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमार्ग 15 सिलवानी बरेली मार्ग पर बम्होरी से करीब 5 किलोमीटर दूर कुंडाली बटेरा के बीच पड़रिया मोड़ से कुछ दूरी पर बटेरा तरफ अज्ञात वाहन ने बाइक के चालक के पेट पर टायर चढ़ाकर रौद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। बम्होरी पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुँच कर शव को बम्होरी लेकर आई। काफी मशक्कत के बाद मृतक की पहचान हाकमसिंह यादव पिता शंकरसिंह यादव उम्र 48 साल निवासी श्याम नगर थाना बरेली के रूप में हुई।

बम्होरी पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है। बताया जाता है कि युवक बापौली धाम मन्दिर में साफ सफ़ाई का कार्य करता था। जो किसी कार्य से यहाँ आया था औऱ रात में वापस जा रहा था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button