रायसेन में मना राष्ट्रीय एकता दिवस: प्रशासन और पत्रकारों के बीच हुआ मैच, कलेक्टर-SP ने छक्के-चौके मारकर जीता मैच

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- Match Between District Administration And Journalists, Collector SP Won The Match By Hitting Sixes And Fours
रायसेनएक घंटा पहले
रायसेन शहर के नए पुलिस ग्राउंड पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन और पत्रकार इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। इस बेहद उतार-चढ़ाव वाले मैच को जिला प्रशासन की टीम ने 7 गेंद शेष रहते जीत लिया।
जिला प्रशासन और पत्रकार इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया पत्रकार इलेवन की ओर से अली हसीन, प्रवीण श्रीवास्तव और अमित दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 88 रन बनाकर जिला प्रसाशन की टीम को जीत के लिये 89 रन का लक्ष्य दिया।
वहीं जिला प्रशासन की ओर से एसडीओपी मलकीत सिंह और दूसरे एसडीओपी रवि कुमार सहित कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे और एसपी विकास कुमार शाहवाल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जिला प्रसाशन ने 7 गेंद शेष रहते ही यह मैच जीत लिया। मैच के बाद कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने कहा कि जिला प्रशासन और पत्रकार इलेवन के बीच खेला गया मैच हुआ है। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए ताकि पत्रकार और जिला प्रशासन के अधिकारी भी फिट रह सकें और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।




Source link