रायसेन में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर कार्यक्रम: श्रृंखला के तहत नगर पालिका ने चलाया विशेष सफाई अभियान, अध्यक्ष सहित पार्षदों ने लगाई झाड़ू

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- Under The Series, The Municipality Launched A Special Cleaning Campaign, The Councilors, Including The Chairman, Planted A Broom
रायसेनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस उत्सव की श्रृंखला में आज पूरे प्रदेश में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की शुरुआत की गई। जिसके तहत रायसेन नगर पालिका परिषद द्वारा भी शहर के महामाया चौक एवं गंजबाजार में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सविता सेन, विधायक प्रतिनिधि जमना सेन, सहित पार्षद कैलाश ठाकुर, पार्षद नेहा आदित्य चावला, पार्षद सीएमओ सुधीर सिंह, ने सबसे पहले गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण की। उसके बाद पूरे परिसर में विशेष सफाई अभियान के तहत सफाई की। उसके बाद रोड पर झाड़ू लगाई। वही गंजबाजार की सड़कों पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान को आगे बढ़ाया।
इस मौके पर उपयंत्री रश्मि सिंह सिटी मिशन मैनेजर रानी तिवारी जल प्रभारी अभिषेक मालवीय उपस्थित थे। एक ओर नगर पालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। वहीं दूसरी ओर शहर के कई वार्डों में रोज झाड़ू तक नहीं लग रही, कचरा भी नहीं उठाया जाता। ऐसे में गंदगी चारों तरफ फैली हुई है। वहीं, शहर में खाली प्लाटों में भी इन दिनों मच्छर पनपने से बीमारी फैलने का डर है। नपा द्वारा अभी तक इन प्लाट मालिकों को भी कोई नोटिस नहीं थमाए गए हैं। न ही इन खाली प्लाटों की सफाई की जा रही है।
Source link