रायसेन में मजदूरों से भरा ट्रक पलटा: धान की फसल काट कर लौट रहे थे, 11 घायल 5 जिला अस्पताल में भर्ती

[ad_1]
रायसेन35 मिनट पहले
रायसेन के बायपास रोड पर गोशाला के पास मजदूरों से भरा ओवरलोड ऑटो शुक्रवार की शाम पलट गया। ऑटो पलटने से 11 मजदूर घायल हो गए । यह मजदूर धान काटने के बाद ऑटो से वापस अपने घर लौट रहे थे। पांच मजदूरों की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है । सभी मजदूर शहर के गोपालपुर के रहने वाले है,
जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है
गोपालपुर निवासी श्यामबाई, कुसुम बाई, नारायणी बाई, मुन्नी बाई, बैजंतीबाई, पुष्पाबाई, निशा, दशौदाबाई, विशाल कुशवाह, बल्लो बाई सहित अन्य लोग शामिल है । इन घायलों ने बताया कि वे भोपाल रोड पर ढाबा के पास धान काटने के लिए गई थी।
लौटते समय अचानक ऑटो गोशाला के पास पलट गया। ऑटो तो धीरे चल रहा था, लेकिन ऑटो में लोगों की संख्या ज्यादा होने से वह अनियंत्रित होकर पलटा है। ऑटो में 11 लोग सवार थे, जिनमें से सभी को चोट आई है। जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल लेकर आई । प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों की छुटटी कर दी, जबकि पांच महिलाओं को भर्ती कर लिया गया है।
Source link