रायसेन में बारिश ने दशहरे पर्व के कार्यक्रम में डाली: पानी से गीले हुआ 35 फीट का रावण, पेट्रोल डालकर जलाना पड़ा, बरसते पानी में कलाकारों ने दी प्रस्तुति

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • 35 Feet Of Ravana Got Wet With Water, Had To Be Burnt By Pouring Petrol, Artists Performed In Raining Water

रायसेन14 मिनट पहले

बुधवार को रायसेन शहर के दशहरे मैदान में विजयदशमी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में पानी गिरने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। बारिश में भी कार्यक्रम जारी रहा। अखाड़ों के कलाकारों ने पानी में ही अपनी प्रस्तुति दी। मंच पर अतिथि पन्नी से ढक कर खड़े रहे। व

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार थे। वह कार्यक्रम में 50 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे थे। उनके साथ में विशेष अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस मौके पर श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पतिराम प्रजापति मौजूद थे।

लोगों ने लिया पानी से बचने के लिए कुर्सी का सहारा

रात 9:15 से शुरू हुई तेज बारिश के दौरान ही राम रावण की सेना के बीच युद्ध चलता रहा। इसके अलावा मैदान में पानी भर जाने से कीचड़ हो गई थी, वहीं तेज बारिश से बचने के लिए कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कुर्सी का सहारा लेना पड़ा। वही टेंट में सभी जगह से पानी रिसने लगा था।

पेट्रोल डालकर जलाना पड़ा रावण

तेज बारिश से 35 फीट के रावण का पुतला गीला हो गया था, जिससे समिति के सदस्यों को लगभग 15 लीटर पेट्रोल डालकर रावण के पुतले को जलाया। वहीं तेज बारिश के दौरान ही झांकियों का चल समारोह भी निकलता रहा, जिसमें युवा पूरे उत्साह के साथ डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। वहीं माता को भी पन्नी से ढकना पड़ा था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button