रायसेन में फिर मिलेगा हलाली बांध का पानी: बाढ़ में डूबी मशीनों की फिटिंग का काम पूरा, शहर में 11 से वितरित होगा पानी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- The Work Of The Machines Submerged In The Flood Is Complete, Water Will Be Distributed From 11 In The City
रायसेन43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रायसेन जिले में बीते 21 और 22 अगस्त को भारी बारिश हुई थी। इसमें हलाली डैम पर स्थित नपा के इंटकवेल पंप पानी में डूब गए थे। ऐसे में पिछले 20 दिन से शहर में जल सप्लाई प्रभावित हो रही थी। शनिवार को डूबी हुई मशीनों का काम पूर्ण हो गया है। लगभग नपा के 20 कर्मचारियों ने शनिवार को मशीनों को फिट किया। रविवार से यहां से पानी मिलने लगेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष के पति जमुना सेन इंटकवेल पर पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों द्वारा की जा रही मशीनों की फिटिंग कार्य का जायजा लिया। जमुना सेन ने बताया कि पिछले कई दिनों से हलाली से पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही थी। आज इसका काम पूर्ण कर दिया है, मशीनें भी सुधरकर आ गई, वहीं नगरपालिका के लगभग 20 कर्मचारी दिन रात लगे हैं। रविवार से शहर वासियों को पानी उपलब्ध होने लगेगा। इस मौके पर वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद प्रतिनिधि आदित्य चावला जल प्रभारी अभिषेक मालवीय उपस्थित थे।


Source link