रायसेन में पुलिस ने छेड़ा नशा मुक्ति अभियान: 9 जगहों पर दबिश देकर 1 हजार 760 किलो शराब की जब्त, 7 गिरफ्तार

[ad_1]
रायसेन23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रायसेन जिले के बाड़ी में नशा मुक्ति अभियान के तहत आबकारी विभाग ने दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई की है। उपनिरीक्षक राजेश विश्वकर्मा ने बाड़ी क्षेत्र के रतनपुर, बाड़ी,अमरावद एवं गोरा मछवाई में 09 स्थानों व मकानों पर दबिश देकर 95 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। इस दौरान 1760 किलो अवैध शराब निर्माण के लिए तैयार किया गया महुआ लाहन सैंपल लेकर मौके पर ड्रमों के विधिवत नष्ट किया।
इस दौरान 9 प्रकरणों में 7 आरोपी मौके पर गिरफ्तार किए गए तथा 02 प्रकरणों मे आरोपी अज्ञात है जिन्हें शीघ्र पकड़ लिया जावेगा। जब्त की गई मदिरा और लहान की बाजारी कीमत एक लाख 25 हजार रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में आरक्षक राम गोपाल शर्मा, आरक्षक रामस्वरूप पटैल, सैनिक हल्के परते तथा वाहन चालक अंशुल का विशेष सहयोग रहा।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us