रायसेन में धनतेरस पर सजा शहर का बाजार: लोगों ने जमकर की खरीदारी, सर्राफा, बर्तन और इलेक्ट्रिकल की दुकान पर रही भीड़

[ad_1]
रायसेनएक घंटा पहले
कोरोना काल के बाद इस साल धनतेरस पर रायसेन शहर के बाजार में लोगों ने जमकर की खरीददारी की। अच्छा कारोबार चलने से व्यापारियों के चेहरे भी खिले नजर आए। शनिवार को धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर शहर के बाजार में लोगों ने जमकर खरीददारी की सर्राफा बर्तन इलेक्ट्रिकल सहित अन्य शहर की दुकानों पर सुबह से लेकर रात तक ही लोगों की भीड़ लगी रही।
शहर के बर्तन व्यापारी अरविंद ताम्रकार बर्तन व्यापार संघ के अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना के बाद इस साल बाजार में अच्छी खासी रौनक रही। वहीं लोगों ने जमकर खरीदारी की जिससे शहर का बर्तन बाजार लगभग एक करोड़ पर पहुंच गया। वहीं लोगों ने बर्तन में अलग-अलग प्रकार के आइटम की डिमांड भी की।
अलमारी और फ्रिज की भी डिमांड ज्यादा
इलेक्ट्रिकल व्यापारी मुकेश जैन के अनुसार, इस साल सबसे ज्यादा स्मार्ट एलईडी के साथ गोदरेज की अलमारी और फ्रिज की भी डिमांड ज्यादा है। रायसेन शहर में धनतेरस पर दो करोड़ के लगभग का कारोबार हुआ है। शहर में इलेक्ट्रिकल की लगभग 15 दुकानें हैं। सर्राफा व्यापारी अंशुल गोयल ने बताया शहर में सर्राफा की लगभग 40 दुकानें हैं।
2 से 4 करोड़ का ऑटोमोबाइल का व्यापार
इन दुकानों पर पहले से ही बुकिंग होने लगी थी। वहीं धनतेरस पर 4 से 5 करोड़ के बीच कारोबार हुआ है। सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ आना शुरू हो गई थी। ऑटोमोबाइल संचालक कुणाल कांकर के अनुसार पहले लगभग 25 वाहनों की बुकिंग हो गई थी वही आज भी कई लोग वाहन लेने पहुंचे हैं। जिसमें शहर का कारोबार चार पहिया और मोटरसाइकिल लगभग 2 से 4 करोड़ का पर पहुंच गया।




Source link