रायसेन में तेज बारिश: गरज चमक के साथ 1 घंटे बरसे बादल, सड़कों पर भरा 1 फीट पानी

[ad_1]
रायसेनएक घंटा पहले
रायसेन में गुरुवार शाम 7 बजे से गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई, जिससे शहर की सड़कें जलमग्न हो गई। शहर के मुख्य बाजार नगर पालिका भवन के सामने 1 फीट पानी भर गया जिससे वाहन चालकों को अपने वाहन निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं कई झांकी समिति के सदस्य बरसते पानी में ही नाचते गाते माता की प्रतिमा विसर्जन करने ले जाते रहे। मौसम विभाग की माने तो मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण 8 अक्टूबर तक तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसके चलते कल से ही रायसेन जिले में तेज बारिश हो रही है कल रात को भी तेज बारिश के कारण रावण का पुतला गीला हो गया था। जिसे जलाने में समिति द्वारा काफी मशक्कत करना पड़ी थी। आज शाम 7 बजे से 8 बजे तक तेज बारिश हुई जिससे शहर की सड़कें जलमग्न हो गई वही शहर में बिजली गुल भी हो गई थी।
रायसेन में अब तक 1600 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हो चुकी है। जो औसतन बारिश से लगभग 500 मिलीमीटर ज्यादा है। रायसेन में 1197 औसतन बारिश मानी जाती है। पर लगातार और तेज बारिश होने से अब यह आंकड़ा 1600 पर पहुंच गया है।




Source link