रायसेन में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक: फोटो निर्वाचक नामावली के लिए 8 दिसंबर तक लिए जाएंगे दावे आपत्ति

[ad_1]

रायसेन33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभाकक्ष में स्टेंडिगं कमेंटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम 09 नवंबर से शुरू हो गया। साथ ही एकीकृत निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन भी आज किया गया। उन्होंने बताया कि दावे एवं आपत्तियां 09 नवंबर से 08 दिसंबर 2022 तक प्राप्त की जाएगी। साथ ही विशेष कैंपों का आयोजन 12, 13, 19 एवं 20 नवंबर 2022 को किया जाएगा। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 12 दिसंबर 2022 को किया जाएगा।

नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम आवेदन कर सकते हैं

फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2023 को किया जाएगा। एक जनवरी 2023, एक अप्रैल 2023, एक जुलाई 2023 तथा एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर नाम जुड़वाने के लिए युवा आवेदन कर सकेंगे। साथ ही 17 वर्ष से अधिक आयु वाले युवा जो दिनांको में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वह भी मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु अग्रिम आवेदन कर सकते हैं।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद खान द्वारा बताया गया की मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए फार्म-6, मृत/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से निरसन के लिए फार्म-7 तथा मतदाता परिचय पत्र में नाम, आयु, पता, फोटो तथा संशोधन एवं डूप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिए फार्म-8 में आवेदन करना होगा। बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button