जिला बदर की कार्रवाई: कलेक्टर ने 9 लोगों को 50-50 हजार रुपए का किया बांडओवर

[ad_1]

बड़वानी33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने 9 लोगों को 50-50 हजार रुपए का बांड ओवर किया है। इन लोगों को अगले 7 दिन में कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित होकर प्रतिभूति राशि व बंधपत्र देना होगा। अन्यथा की स्थिति में प्रावधान अनुसार कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टोरेट से प्राप्त जानकारी अनुसार बांड ओवर किए इन लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई प्रस्तावित थी। इस कारण कलेक्टर ने सुनवाई के बाद इनके विरूद्ध बांड ओवर की कार्रवाई की है।

जानकारी अनुसार तिरूपति बालाजी काॅलोनी बड़वानी निवासी राजकुमार उर्फ लालू पिता ताराचंद्र निगवाल, चूनाभट्टी बड़वानी निवासी चिकु उर्फ अभिषेक पिता किशोर राजपूत, रामकुल्लेश्वर मोहल्ला बड़वानी निवासी राजू पिता गुमान भील, खेतिया निवासी सूर्या उर्फ सुरेश पिता आत्माराम कोली, पानसेमल निवासी दिलीप पिता जगदीश उर्फ जग्गू महाजन, ग्राम जामदाबैड़ी निवासी गंगाराम पिता जतनसिंह भील, ग्राम मोयदा निवासी दिलीप पिता लालसिंह वाधवा, ग्राम पुरुषखेड़ा निवासी रायसिंह पिता गाहरिया बारेला तथा सायसिंह उर्फ साईसिंह पिता गाहरिया बारेला के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button