रायसेन में किसानों को हो रही परेशानी: 1 एकड़ पर दी जा रही एक बोरी खाद, बोले- हमें ज्यादा की जरूरत

[ad_1]
रायसेनएक घंटा पहले
रायसेन शहर में इन दिनों किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। किसानों को आवश्यकता अनुसार खाद नहीं दिया जा रहा है। 1 एकड़ पर एक ही बोरी दी जा रही है, जबकि किसानों को एक एकड़ पर दो बोरी की आवश्यकता लग रही है।
मंगलवार को रायसेन शहर के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से किसान खाद लेने कृषि उपज मंडी की गोदाम पर खाद लेने पहुंचे थे। यह स्टॉक था पर किसान को 1 एकड़ पर एक बोरी के हिसाब से ही खाद का बांटी जा रही थी। रायसेन जिले के देहगांव के गांव महेसारी से खाद लेने पहुंचे।
किसान विजय सिंह दांगी ने बताया कि वह 700 एकड़ की जमीन पर डेढ़ सौ बोरी खाद के लेने पहुंचे थे। उनको 70 बोरी खाद की दी जा रही है। उनको आवश्यकता डेढ़ सौ की बोरी की है। अब उनको अगले महीने खाद दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us