रायसेन में कार पलटी: सामने से आ रही कार को बचाने के चलते हुई अनियंत्रित, सभी सुरक्षित

[ad_1]

रायसेनएक घंटा पहले

रायसेन में सामने से आ रही कार को बचाने के चलते अनियंत्रित हुई दूसरी कार रोड किनारे 10 फीट नीचे भरे पानी में गिरी गई। इस घटना में कार में सवार दो लोग बाल बाल बच गए। रविवार शाम 5:30 बजे रायसेन जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर गोपालपुर के पास विदिशा से रायसेन आ रही स्विफ्ट एमपी 04 CE 4433 के चालक के सामने एक दूसरी कार आ गई। जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गड्ढे में भरे पानी में पलट गई। गनीमत रही कार में सवार नौशाद और फहीम बाल बाल बच गए। कार को पलटता देख स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और कार के अंदर से कार चालक सहित उसके साथी को बाहर निकाला। वही क्षतिग्रस्त कार को भी ट्रैक्टर की मदद से गड्ढे से बाहर निकाला गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button