रायसेन में एक्सीडेंट: डंपर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, घटनास्थल पर दो लोगों की मौत

[ad_1]
रायसेनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शनिवार रात राजमार्ग-44 गैरतगंज-गाडरवारा पर सिलवानी से 5 किमी दूर ग्राम चिचौली में डंपर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर मौत हो गई।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात को राजमार्ग पर स्थित ग्राम चिचौली के पास एक बाइक (एमपी 38 एमबी 8622) को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक पर सवार अतर सिंह आदिवासी (25) और एक अन्य व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण हुई है कि दोनों व्यक्तियों के सिर बुरी तरह बड़े वाहन के टायरों में पिचक गए।
लगातार बढ़ रहा दुर्घटनाओं का ग्राफ
जिले के सिलवानी क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जहां बेलगाम डंपर पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से आए दिन घटना दुर्घटना घट रही है। जिससे किसी ने किसी बाइक सवार एवं छोटे वाहन चालक की मौत हो रही हैं। ऐसी दुर्घटनाओं से प्रशासन सबक लेकर इन बेलगाम डंपर पर कार्रवाई करेगा।
सूचना मिलने पर सिलवानी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। एक मृतक की अभी तक पहचान नहीं सकी है। पुलिस दोनों व्यक्तियों के शवों को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाने एवं पहचान में लगी हुई है। सूचना मिलने पर सूचना पर एसडीओपी राजेश तिवारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने पुलिस वाहन से शवों को निकालकर पीएम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। एसआई राम सुजान पाण्डेय ने बताया कि एक की पहचान अतर सिंह पिता मोहन आदिवासी निवासी ककरुआ ग्राम के रूप में कई गई है। अन्य मृतक की पहचान की जा रही है। साथ ही हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

Source link