रायसेन में उत्साह का माहौल, एक साथ मनाए 3 त्यौहार: नवविवाहित दंपतियों ने ढोल नगाड़ों के साथ निकाली शोभायात्रा

[ad_1]

रायसेन44 मिनट पहले

रायसेन में शुक्रवार को एक साथ तीन धार्मिक त्यौहार श्रद्धा भक्ति, उत्साह और धूमधाम के साथ मनाए गए। शहर में जिन युवा-युवतियों के विवाह इस साल हुए थे उनके घरों से ढोलनगाड़ों के साथ मोरपंख मुकुटों के दूल्हा-दुल्हनों की शोभायात्रा निकाली गई।

शहर के विभिन्न मोहल्लों-कालोनियों से यह शोभायात्रा प्राचीन मिश्र तालाब पर पहुंची। जहां महिलाओं ने कलश और दूल्हा-दुल्हन के मोर की पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से उन्हें पानी में विसर्जन किया। इस मौके पर और महिलाओं ने एक दूसरे पर पानी उलीचकर कर पानी से भिगोया और बरसों पुरानी परंपरा की रस्म अदायगी की ।मोर विसर्जन का सिलसिला शुक्रवार को दोपहर से देर शाम तक मिश्र तालाब घाट पर चलता रहा।

वही शुक्रवार को दोपहर के समय महिला श्रद्धालुओं ने व्रत रखें और संतान सप्तमी के उपलक्ष में सामूहिक रूप से सप्त ऋषियों की कथा सुनी और पूजन आरती हवन किया साथ ही महिलाओं ने अपने परिवार और संतान की सुख समृद्धि की कामना करते हुए खुशहाली जीवन देने का परम पिता परमेश्वर से कामना की। यह पूजन भादों माह के कृष्ण शुक्ल पक्ष की छठ और सप्तमी को हर घर की गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button