रायसेन पुलिस ने छोटी दुकानों से खरीदे दीये: गरीबों को बांटी मिठाई और पटाखे, सामान बेचने को किया प्रेरित

[ad_1]
रायसेनएक घंटा पहले
रायसेन के बाजार में लगी छोटी दुकानों से पुलिसकर्मियों द्वारा दीपक सहित अन्य सामग्री की खरीददारी की गई। साथ ही बेसहारा और गरीब लोगों को मिठाई सहित अन्य सामग्री वितरित की गई। शनिवार रात को धनतेरस के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा एसडीओपी अदिति सक्सेना के नेतृत्व में रायसेन थाना कोतवाली की पुलिस ने बाजार में लगी छोटी दुकानों पर पहुंचकर स्वदेशी दीये सहित अन्य सामग्री की खरीदारी की और उन्हें सामान बेचने के लिए प्रोत्साहित किया।
पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने इन दुकानों से स्वदेशी सामान खरीदा तो इन छोटे दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। इस खरीदी का उद्देश्य यह है कि छोटे दुकानदारों को बढ़ावा देना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने बताया कि त्यौहार के सीजन में पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट है। जगह-जगह पुलिस पॉइंट बनाए गए हैं। वहीं शहर में पुलिस गश्त भी कर रही है, जिससे कोई दुर्घटना ना घटे। इस मौके पर थाना कोतवाली प्रभारी डीडी आजाद सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
Source link