रायसेन जिले के सुल्तानपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: गरीबों को त्वरित और बेहतर इलाज उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता- स्वास्थ्य मंत्री

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • Providing Quick And Better Treatment To The Poor Is The First Priority Of The Government Health Minister

रायसेन6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रायसेन जिले के सुल्तानपुर में आयोजित वृहद निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव और भोजपुर विधानसभा से विधायक सुरेन्द्र पटवा शामिल हुए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि गरीब और आमजन को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं और सुगमता से इलाज उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं, सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही व्यापक स्तर निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि लोगों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए सरकार निरंतर कदम उठा रही है। गांव-गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री, सांसद और विधायक ने किया निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री, सांसद और विधायक ने शिविर स्थल पर लगाए गए काउंटर्स और मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण का जायजा लिया गया। उन्होंने एक्सरे रूम, पैथालॉजी जॉच, ईसीजी, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मेडिकल विशेषज्ञ, ईको कक्ष, डेंटिस्ट रूम सहित अन्य कक्षों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार संबंधी व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज करा रहे लोगों से भी चर्चा की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button