रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई समीक्षा बैठक: प्रभारी मंत्री ने जनसेवा अभियान, खाद की उपलब्धता, सिंचाई, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • Minister In Charge Reviewed Other Schemes Including Public Service Campaign, Availability Of Fertilizers, Irrigation, Power Supply

रायसेन5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार शाम को रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, खाद की उपलब्धता तथा वितरण, सिंचाई तथा विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की बैठक में रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदोरिया स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सिलवानी विधायक रामपाल सिंह तथा भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा भी शामिल थे।

प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित किए गए शिविरों, प्राप्त आवेदनों के निराकरण तथा पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण की विभागवार विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिले में खाद की उपलब्धता तथा वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि अभी बोबनी का समय चल रहा है। किसानों को उनकी मांग अनुसार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सुगमता से पहुंचे, सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं चला रही है। किसी भी पात्र या जरूरतमंद व्यक्ति को योजनाओं के लाभ के लिए परेशान ना होना पड़े।

बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के बारे में अवगत कराया कि अभियान के तहत जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 511 शिविर आयोजित किए गए जिनमें 1 लाख 58 हजार 446 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में कुल 194 शिविर आयोजित किए गए जिनमें 1 लाख 51 हजार 980 आवेदन प्राप्त हुए। शिविरों में प्राप्त कुल 2 लाख 10 हजार 420 आवेदनों में से 1 लाख 77 हजार 466 आवेदन स्वीकृत कर हितलाभ वितरण की कार्रवाई की गई है। इनमें आयुष्मान भारत योजना के तहत 1 लाख 53 हजार 025 आवेदन प्राप्त हुए तथा 1 लाख 47 हजार 996 आवेदन स्वीकृत करते हुए हितलाभ वितरण की कार्रवाई की जा रही है।

जिले में खाद की उपलब्धता तथा वितरण की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने अवगत कराया कि जिले में सहकारी तथा निजी विक्रेताओं के पास भण्डारित 14 हजार 401 मेट्रिक टन यूरिया में से अभी तक किसानों को 12 हजार 349 मेट्रिक टन वितरित किया जा चुका है तथा 2 हजार 052 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button