Chhattisgarh
रायबरेली दिल की धड़कन हैसाथ खड़ा हमारे जन-जन है- कुवंरसिंह निषाद

आज गांवों की हर पगडंडी, चौपाल, खेत-खलिहान से लोगों ने निकलकर कांग्रेस का समर्थन किया
आज गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के ग्राम पुरेतीर.जाहंगीराबाद, डल, मऊ में ग्रामीणों के बीच जाकर उनसे श्री राहुल गाँधी जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की, जनता का विश्वास कांग्रेस पर कायम है, यह देख कर संतोष हो रहा है कि इसबार, जनता जुमलेबाजों के झूठे वादों में नहीं आने वाली है।
Follow Us