पलेरा में विद्युत और स्वास्थ्य विभाग आमने-सामने: डॉक्टरों के प्रदर्शन के बाद ओआईसी ने थाने में की शिकायत, कहा- चोरी से बिजली उपयोग कर रहे डॉक्टर और स्टाफ

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Tikamgarh
- After The Demonstration Of The Doctors, The OIC Complained To The Police Station, Saying – Doctors And Staff Using Electricity From Theft
टीकमगढ़26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले के नगर परिषद पलेरा में डॉक्टर और स्टाफ नर्स का विद्युत कनेक्शन काटे जाने के प्रकरण में नया मामला सामने आया है। जानकारी में पता चला है कि डॉक्टर और स्टाफ नर्स बिना कनेक्शन लिए बिजली का उपयोग कर रहे थे।
इस संबंध में ओआईसी और डॉक्टर पुनीत वर्मा के बीच बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। वहीं सोमवार को डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के बाद ओआईसी ने भी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।
पलेरा में पदस्थ विद्युत विभाग के ओआईसी अमित भूषण ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कॉलोनी परिसर में निवासरत डॉक्टर पुनीत वर्मा अवैध तरीके से विद्युत का उपयोग कर रहे थे। 4 अगस्त को उनके खिलाफ विद्युत चोरी का प्रकरण तैयार किया गया था।

इसके बाद भी डॉक्टर वर्मा ने वैद्य रूप से विद्युत कनेक्शन नहीं लिया और ना ही अवैध बिजली का उपयोग करने की राशि जमा की गई। इसके बाद उन्होंने मुझे फोन लगाकर अपशब्दों का उपयोग किया और डॉक्टरों के साथ हड़ताल पर जाने की धमकी दी।
ओआईसी अमित भूषण ने सोमवार को यह शिकायत पलेरा थाने में दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस ने अब तक कोई एक्शन नहीं किया है। सोमवार को पलेरा स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और स्टाफ ने प्रदर्शन कर ओआईसी के खिलाफ नारेबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी भी दी थी।
क्या है मामला
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में पदस्थ डॉ. पुनीत वर्मा चिकित्सा अधिकारी एवं उमा अहिरवार स्टाफ नर्स का बिजली कनेक्शन काट दिया था। साथ ही विद्युत कर्मचारी बिजली का मीटर उखाड़कर ले गए थे।
इसके पहले डॉ. रूचि शर्मा चिकित्सा अधिकारी का बिजली कनेक्शन काटा गया था। इससे नाराज होकर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों और स्टाफ ने ओआईसी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था और हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी।

Source link