कार से बकरी चोरी का VIDEO: श्योपुर से सटे हसनपुर हवेली में 5 जानवर ले भागे, पुलिस को शिकायत का इंतजार

[ad_1]
श्योपुर31 मिनट पहले
श्योपुर जिले में मवेशी चोरी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर कार में सवार होकर आते हैं और बकरियों को कार में डाल रफू चक्कर हो जाते हैं।
मामला श्योपुर शहर से सटे हसनपुर हवेली का है। यहां कार में सवार होकर आए चोर पांच बकरे-बकरियों को कार में डालकर ले गए। चोरी की यह वारदात बस्ती के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जानकारी के मुताबिक हसनपुर हवेली गांव निवासी कल्लू, हुसैन और काडू खान के बकरे-बकरी रोजाना की तरह शनिवार को गली-मोहल्ले के खाली प्लाटों में पेडों की पत्तियां चरने के लिए गए थे। लेकिन, रात तक वह घर वापस नहीं लौटे। इसके बाद रविवार को सुबह उनकी तलाश शुरू की गई। दोपहर करीब 1: 00 बजे तक उनका कोई सुराग नहीं लगा। इस पर उन्होंने जब मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी तो, वह दंग रह गए। मवेशी चोर बकरे-बकरियों को कार का एक गेट खोल कर पहले दाना डालते हैं, और फिर एक-एक करके उन्हें पकड़कर कार में डालते जाते हैं। यह सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
हसनपुर हवेली गांव निवासी कल्ले खान की माने तो महीने भर में तीन से चार बार बकरे-बकरी चोरी हो चुके हैं। अगर सीसीटीवी कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड नहीं होती तो उन्हें पता भी नहीं लग पाता के बकरे-बकरियों को कौन चुरा रहा है।
शिकायत हुई तो कार्रवाई होगी
कोतवाली थाना टीआई सतीश दुबे का कहना है कि बकरी चोरी होने का सीसीटीवी फुटेज मिला है, अगर कोई फरियादी शिकायत लेकर आता है तो कार्रवाई की जाएगी।
Source link