अंतर्राष्ट्रीय शौचालय दिवस पर नहीं दिखी स्वच्छता: कई पंचायतों में शौचालय का ताला दिखा बंद, स्वच्छता अभियान को नहीं दिखी चिंता

[ad_1]

सीधी38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

19 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय शौचालय दिवस मनाया गया। जहां पर देश भर में शौचालय के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए शौचालय की उपयोगिता के बारे में बताया और समझाया। वहीं सीधी जिले में इसके ठीक विपरीत देखने को मिला। यहां शौचालय के नियमों की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई।

इन पंचायतों में शौचालय के नहीं खुलते ताले

ग्राम पंचायत बघौड़ी में सार्वजनिक शौचालय पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रमेश पटेल ने अपने पट्टे कब्जे में बनवा लिया है। उसके छत के नीचे स्कूल का संचालन किया जा रहा है। वहीं सार्वजनिक शौचालय का अभी तक ताला तक नहीं खोला गया है।

ग्रामीण रामाश्रय पटेल ने बताया कि 1 वर्ष पहले सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य किया था, लेकिन आज तक इसका ताला नहीं खोला गया है। ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह से ग्राम पंचायत सोनबरसा और पहाड़ी में देखने को मिला कि वहां भी लाखों रुपए की लागत से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य किया। शौचालय ऐसी जगह पर बनाया गया जहां पर कोई उपयोगिता नहीं है। साथ ही वहां पानी की सुविधा है ना लाइट की।

ग्राम पंचायत बड़ा गांव के एक ग्रामीण सूरज कुमार रावत ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में शौचालय का निर्माण कार्य नहीं किया गया। हम लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पंचायत कर्मी से लेकर अधिकारी तक स्वच्छता अभियान को लेकर चिंतित नहीं है।

कड़ियार पंचायत में अच्छी व्यवस्था

पंचायत के भूतपूर्व सरपंच विश्वनाथ प्रसाद साहू ने सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया था। यहां वर्तमान सरपंच संतोष शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन चौकीदार इसे सुबह 6 बजे खोलता है। 10 बजे बंद कर देता है। इससे कि ग्रामीण और रास्ते में आने जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।

इनका कहना है

स्वच्छ भारत मिशन जनपद पंचायत सिहावल के विकासखंड समन्वयक अरुण पाठक ने बताया कि जनपद पंचायत सिहावल में कुल 105 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से 65 से 70 ग्राम पंचायत ओडीएफ प्लस हो चुकी है। अन्य पंचायतों के कार्य जारी हैं। स्वच्छता के लिए लगातार हमारे प्रयास जारी हैं। बदहाल पंचायतों के सार्वजनिक शौचालय के सवाल पर किसी भी प्रकार के जवाब नहीं दे पाए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button