Chhattisgarh

रायपुर में 300 जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर: अंबेडकर अस्पताल में बंद रहेंगी OPD; काली पट्‌टी बांधकर कोलकाता में हुए रेप-मर्डर का विरोध

रायपुर,14 अगस्त : छत्तीसगढ़ के सभी OPD डॉक्टर आज 250 की संख्या में विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध के कारण ओपीडी और ओटी जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं ठप रहेंगी, जिससे स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा असर पड़ेगा।

यह विरोध प्रदर्शन रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के सामने सुबह 9 बजे से 2 बजे तक चलेगा। बता दें कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के मामले में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि इस घटना ने पूरे चिकित्सा समुदाय को हिलाकर रख दिया है, और वे सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाने और न्याय की अपील करेंगे।

प्रदर्शन में शामिल होंगे JDA के डॉक्टर:
छत्तीसगढ़ के JDA (जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन) के तमाम डॉक्टर इस विरोध में सैकड़ों की संख्या में शामिल होंगे। डॉक्टरों का प्रदर्शन सरकार से न्याय और सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर है। वे चाहते हैं कि सरकार इस गंभीर घटना पर सख्त कार्रवाई करे और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

Related Articles

Back to top button