टीन शेड हटाने का मामला खत्म: वकीलों की हड़ताल खत्म, सोमवार से शुरू किया न्यायालयीन कार्य

[ad_1]

मंदसौर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीन शेड हटाने का मामला खत्म होने के बाद सोमवार से अभिभाषकों ने हड़ताल ने समाप्त कर दी। सोमवार सुबह 11 बजे न्यायालयीन कार्यों में लग गए। अभिभाषक संघ अध्यक्ष के अनुसार अभिभाषक को टीन शेड के लिए अन्यत्र स्थान दे दिया है। इसके बाद हड़ताल खत्म होने की घोषणा कर दी।

संघ ने अभिभाषक पंकज वैद्य व रानू वैद्य के टीन शेड हटाने के आरोपों के साथ 12 नवंबर को हड़ताल शुरू की थी। इस बीच वकीलों ने लोक अदालत का भी बहिष्कार किया था। इसके बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशों पर कमेटी का गठन किया। उसकी रिपोर्ट पेश होने के बाद निर्णय लिया।

अभिभाषक संघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह पंवार ने बताया कि 19 नवंबर को अभिभाषक ने आवेदन दिया था। इस आधार पर एटीएम के साथ स्थित भूमि टीन शेड के लिए दी है। यह बताया कि कोर्ट स्थित टंकी डेंजर जोन में है। आगामी समय में काेई नुकसान नहीं हो, इसके चलते अन्यत्र स्थान प्रदान किया और अभिभाषक मान गए। साेमवार से फिर से वकील काम पर लौट गए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button