Chhattisgarh

रायपुर में रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार ब्रिजा कार ने ठेला मालिक को 3 किलोमीटर तक घसीटा, मौके पर मौत

रायपुर। रायपुर बलौदाबाजार रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ठेला मालिक की मौके पर मौत हो गई। घटना सारागांव में हुई, जहां एक तेज रफ्तार ब्रिजा कार ने सड़क पार कर रहे ठेला मालिक को करीब 3 किलोमीटर तक घसीटा [1]।

मृतक की पहचान रमेशू साहू (55) निवासी सारागांव के रूप में हुई है। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें कार चालक को ग्रामीणों ने ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक कार छोड़कर फरार हो गया [1]।

स्थानीय रहवासियों ने रायपुर बलौदाबाजार रोड पर चक्काजाम किया और पुलिस को ड्राइवर पकड़ने का सुबह 6 बजे तक का अल्टीमेटम दिया। ग्रामीणों ने थाने का घेराव भी किया और ब्रिजा कार को पुलिस के हवाले कर दिया [1]।

बताया जा रहा है कि ब्रिजा कार गुरुचरण ज्वेलर्स खरोरा के मालिक सतवीर सिंह चावला की है। यह घटना खरोरा थाना इलाके की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है .

Related Articles

Back to top button