Chhattisgarh

रायपुर में महिला और कथा वाचक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए, लोगों ने की जमकर पिटाई

रायपुर, 29 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला और एक कथा वाचक को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद इलाके में हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि रायपुर निवासी अनिल गुप्ता ने अपनी पत्नी रीना गुप्ता को मध्यप्रदेश के रीवा निवासी कथा वाचक भास्कराचार्य के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक, अनिल गुप्ता को लंबे समय से शक था कि उनकी पत्नी का कथा वाचक भास्कराचार्य के साथ अवैध संबंध है। उन्होंने इसकी पुष्टि करने के लिए दोनों पर नजर रखनी शुरू की। एक दिन मौका पाकर उन्होंने दोनों को कार में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद अनिल गुप्ता ने मौके पर ही लोगों को बुला लिया और भीड़ ने भास्कराचार्य की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि गुस्साए लोगों ने उसकी चोटी तक काट दी।

घटना के बाद अनिल गुप्ता ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि वे अपनी मर्जी से पत्नी रीना गुप्ता को कथा वाचक भास्कराचार्य के साथ रहने की अनुमति दे रहे हैं। इस पूरे प्रकरण ने स्थानीय लोगों के बीच सनसनी फैला दी है और मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button