Chhattisgarh

रायपुर में बटनदार चाकू लेकर घूमते मिशन गिरफ्तार

रायपुर,09सितम्बर।थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा के पास हाथ में बटनदार धारदार चाकू लेकर आम लोगांे को आतंकित करते आरोपी गुरूजोत सिहं मिशन पिता साहेब सिहं मिशन उम्र 22 वर्ष निवासी स्टेशन रोड प्रकाश गैरेज के सामने थाना गंज रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग बटनदार धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 277/22 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी गुरूजोत सिंह मिशन थाना गंज का गुण्डा बदमाश है जो पूर्व में भी कई प्रकणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।

Related Articles

Back to top button