Chhattisgarh

रायपुर में पुरानी रंजिश पर चाकूबाजी, 4 आरोपी और 1 अपचारी बालक गिरफ्तार

0 तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई वारदात, पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा

रायपुर, 27 अक्टूबर। पुरानी रंजिश के चलते राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन चाकू और घटना में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन भी जब्त किया है।

यह घटना 26 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे श्याम नगर स्थित कपूर होटल के पास हुई। प्रार्थी गोपाल निर्मलकर ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी का काम करता है और कपूर होटल के बगल में रहता है। करीब तीन माह पहले मोहल्ले में किराए से रहने वाले जय नेताम नामक युवक से उसका विवाद हुआ था। उसी पुरानी रंजिश के चलते जय नेताम अपने भाई ओमप्रकाश नेताम और साथियों वैभव यादव, राहुल यादव तथा एक बालक के साथ सफेद कार में मौके पर पहुंचा। आरोपियों ने कार से उतरकर चाकू से गोपाल पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह, सीएसपी सिविल लाइन रामाकांत साहू और एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने तेजी से कार्रवाई शुरू की।

टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की और कुछ ही घंटों में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन चाकू और एक चारपहिया वाहन जब्त कर अपराध क्रमांक 667/25 धारा 109, 3(5) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. जय नेताम, पिता स्व. रमेश नेताम, उम्र 20 वर्ष, निवासी महावीर नगर गुरु नानक कॉलोनी, तेलीबांधा, रायपुर
  2. वैभव यादव उर्फ वंशु, पिता जोहान लाल यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी श्याम नगर क्रिश्चियन कॉलोनी, रायपुर
  3. ओमप्रकाश नेताम, पिता स्व. रमेश नेताम, उम्र 20 वर्ष, निवासी महावीर नगर गुरु नानक कॉलोनी, रायपुर
  4. राहुल यादव, पिता रामू यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी क्रिश्चियन कॉलोनी, श्याम नगर, रायपुर
  5. एक विधि के साथ संघर्षरत बालक

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तेलीबांधा निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा, एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि अतुलेश राय, प्र.आर. पुष्पराज सिंह परिहार, विक्रम वर्मा, संतोष वर्मा, आर. दिलीप जांगड़े, राजेन्द्र तिवारी, केशव सिन्हा, विकास क्षत्री, बोधेन मिश्रा, मनोज सिंह, प्रवीण मौर्य, अभिषेक सिंह तथा सउनि केजूराम ध्रुव एवं आर. जानकीशरण चंद्रवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रायपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ है कि शहर में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button