शहर में बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग: जिला सड़क सुरक्षा संसदीय समिति की बैठक संपन्न, वाहन हादसों को लेकर हुई चर्चा

[ad_1]
विदिशा3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आज विदिशा में जिला सड़क सुरक्षा संसदीय समिति की बैठक बेतवा सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में वाहन दुघर्टनाओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सबसे पहले पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर क्या कार्रवाई हुई है, उस पर चर्चा की गई।
जिसके बाद बैठक में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी के बारे में बताया कि जिले के 26 ब्लैक स्पॉट की जानकारी देते हुए, उन स्थानों पर सुधार कार्य कराए जाने, शहर में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए शहर में ऑटो रिक्शा की संख्या निर्धारित करने, यातायात विभाग को क्रेन व एंबुलेंस उपलब्ध कराने, शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नई गल्ला मंडी में ही तुलाई कराने, कोतवाली से तिलक चौक वन वे, शहर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, सड़कों पर घूम गए आवारा पशुओं और सड़कों पर मृत जानवरों को जल्द से जल्द से हटाने पर कार्रवाई के संबंध में चर्चा की गई।
इसके साथ ही बताया गया कि पुरानी नगरपालिका के पास मल्टी लेवल पार्किंग बनाए जाने की योजना प्रस्तावित की गई। बैठक में सागर सांसद राज बहादुर सिंह, विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक बासौदा लीना जैन, कलेक्टर व समिति के सचिव उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Source link