Chhattisgarh

एसईसीएल मुख्यालय में 6 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई

बिलासपुर, 31 दिसंबर । एसईसीएल मुख्यालय में 31 दिसंबर 2024 को 6 कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने सेवानिवृत्त कर्मियों को शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित किया और समस्त भुगतान का चेक प्रदान किया।

सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में श्री एस. भट्टाचार्जी मुख्य प्रबंधक (खनन), श्री बलराम भोई वरीय डीईओ परिवहन विभाग, श्रीमती दुर्गा देवी वरीय डीईओ वित्त विभाग, श्री साजन सी. वी. असिस्टेंट सुपरवाइजर परिवहन विभाग, श्रीमती जोया चौधरी केटेगरी 2 उत्खनन विभाग, और श्री रामजियावन वस्त्रकार कुक शामिल हैं।

इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान और कार्यकौशल की प्रशंसा की और कहा कि उनके योगदान से ही कम्पनी सफलता के मुकाम पर पहुँची है। सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी कम्पनी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि यहां के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है।

Related Articles

Back to top button