रायपुर पुलिस ने चाकू लहराते युवक को किया गिरफ्तार

रायपुर, 01 जनवरी 2026।
रायपुर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना उरला पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराकर लोगों को भयभीत कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियार बरामद किया है।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर जोन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक (नगर) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना उरला क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी क्रम में 01 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि कैलाश नगर झंडा चौक क्षेत्र में एक व्यक्ति हथियार लहराकर आम नागरिकों को डरा-धमका रहा है।
सूचना मिलते ही उप निरीक्षक चंद्रवंशी के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तोरण वर्मा पिता बुद्धेश्वर वर्मा, उम्र 23 वर्ष, निवासी झंडा चौक कैलाश नगर बिरगांव बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 14 इंच लंबा एक चाकू बरामद किया गया, जिसे विधिवत पंचनामा तैयार कर जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/26 के तहत धारा 25 एवं 27 आयुध अधिनियम में मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से हथियार के स्रोत एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा आगे वैधानिक कार्रवाई जारी है।
रायपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या हथियारों से संबंधित सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।










