National

30 नवंबर तक बढ़ा कोरोना प्रतिबंध, आदेश जारी

म्यांमार सरकार ने अपने कोविड-19 निवारक उपायों को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण और उपचार संबंधी केंद्रीय समिति ने एक बयान में यह जानकारी दी। समिति ने कहा कि विस्तार 31 अक्टूबर को समाप्त होने वाले सभी कोविड-19 प्रतिबंधों पर लागू है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया है कि विस्तार में महामारी को रोकने के लिए संबंधित सरकारी संगठनों और मंत्रालयों द्वारा पहले जारी किए गए सभी आदेशों, घोषणाओं, निर्देशों को शामिल किया गया है। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दक्षिण पूर्व एशियाई देश ने 81 नए कोविड-19 मामलों की पुष्टि की, जो कुल मिलाकर 631,797 हो गए। एक और मौत के बाद मंगलवार को कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 19,483 तक पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button