Chhattisgarh

रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 100 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद

रायपुर, 26 सितम्बर । रायपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 20 लाख रुपये कीमत के 100 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थानों की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की।

पुलिस टीम ने गुम हुए मोबाइल फोन को देश के विभिन्न राज्यों से बरामद किया, जिनमें उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार शामिल हैं। बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।

वर्ष 2025 में अब तक रायपुर पुलिस ने 1 करोड़ 50 लाख रुपये कीमत के कुल 750 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं और उन्हें उनके स्वामियों को वापस किया गया है। रायपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि किसी व्यक्ति को कोई भी मोबाइल फोन लावारिस अथवा अन्य हालत में प्राप्त होती है, तो ऐसे मोबाइल फोन को तत्काल कार्यालय साईबर सेल सिविल लाइन रायपुर में जमा करें। मोबाइल फोन जमा करने वाले व्यक्ति को रायपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

रायपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें और गुम होने की स्थिति में तुरंत (लिंक उपलब्ध नहीं है) पोर्टल पर जानकारी दें और अपने नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button