अग्निवीर सेना भर्ती रैली में आज रहेगा विश्राम: शेष रह गए अभ्यार्थियों का सिर्फ चिकित्सा परीक्षण होगा, बुधवार को मुरैना व दमोह के युवा होंगे शामिल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Only The Remaining Candidates Will Undergo Medical Examination, On Wednesday, The Youth Of Morena And Damoh Will Be Involved.

सागर36 मिनट पहले

भर्ती रैली में अभ्यार्थियों की परीक्षा लेते हुए अधिकारी। 

सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली चल रही है। भर्ती के चौथे दिन सोमवार को भर्ती रैली में भिंड और दतिया के युवा शामिल हुए। जिनकी दौड़ मैदान में कराई गई। इसके साथ ही दस्तावेजों का सत्यापन, शारीरिक माप, लंबी कूद, ऊंची कूद, हाई जंप सहित अन्य गतिविधियां कराई गई। वहीं डॉक्टरों द्वारा मेडिकल परीक्षण किया गया। कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा में सोमवार को 150 से ज्यादा चयनित युवा अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। लिखित परीक्षा 15 जनवरी को ग्वालियर में होगी।

मंगलवार को रैली में रहेगा विश्राम
कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती रैली में मंगलवार को विश्राम रहेगा। लेकिन रैली में मंगलवार को जो भी अभ्यार्थी चिकित्सा परीक्षण से वंचित रह गए हैं उनका चिकित्सा परीक्षण लगातार जारी रहेगा। वहीं 12 अक्टूबर बुधवार को भर्ती रैली में मुरैना और दमोह जिले के युवा शामिल होंगे। इसमें मुरैना जिले से 4030 और दमोह जिले के 2394 कुल 6424 युवा शामिल होंगे।

भर्ती रैली में अपने नंबर का इंतजार करते हुए अभ्यार्थी।

भर्ती रैली में अपने नंबर का इंतजार करते हुए अभ्यार्थी।

सेना भर्ती रैली में 14 जिलों के 73 हजार युवा होंगे शामिल
सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली 6 अक्टूबर से शुरू हुई है जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। भर्ती रैली लगातार चल रही है। इसमें प्रदेश के 14 जिलों के करीब 73 हजार अभ्यार्थी हिस्सा लेने के लिए सागर पहुंचेंगे। अब तक 15 हजार से अधिक युवा भर्ती रैली में शामिल हो चुके हैं। अग्निवीर भर्ती रैली रोजाना रात 12 बजे के बाद से शुरू होती है। रैली में सफल होने वाले अभ्यार्थियों के लिए लिखित परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी किए जा रहे हैं। जिनकी परीक्षा 15 जनवरी में ग्वालियर में आयोजित होगी।
अभ्यार्थी ये दस्तावेज साथ लेकर आएं
भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं को अपने साथ पांचवीं, आठवीं, दसवीं, 12वीं, आईटीआई की अंकसूची, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, एनसीसी परीक्षा का प्रमाण पत्र, खेलकूद का प्रमाण पत्र, 10 पासपोर्ट साइज की फोटो, शपथ पत्र साथ लेकर आना होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button