रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब परिवहन में शामिल आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 10 अगस्त 2025: रायपुर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम गुलशन कुमार गेण्डरे है, जो विधानसभा क्षेत्र का निवासी है।
पुलिस के अनुसार, उन्हें एक मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब को परिवहन कर रहा है। इस सूचना के आधार पर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से 200 पौवा देशी शराब और एक बिना नंबर का एक्टिवा वाहन बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 70,000 रुपये है। आरोपी के विरुद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 395/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजपूत, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, और अन्य पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि रायपुर पुलिस अवैध शराब परिवहन और तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब परिवहन और तस्करी की सूचना पुलिस को दें।
इस कार्रवाई से अवैध शराब परिवहन और तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती का संदेश गया है।