Chhattisgarh

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सूने मकान में चोरी करने वाले 03 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार

0 पुलिस ने बरामद किया चोरी की मषरूका नगदी रकम 52,000/- रूपये और सोने, चांदी के जेवर

रायपुर, 15 सितंबर । रायपुर पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने वाले 03 विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों ने घर में रखे नगदी रकम और सोने, चांदी के जेवर चोरी किए थे। पुलिस ने चोरी की मषरूका नगदी रकम 52,000/- रूपये और सोने, चांदी के जेवर बरामद कर जप्त किया गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण:प्रार्थी चंदन कुमार झा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.09.2024 को तीर्थयात्रा के लिए गये थे। जहां से वापस आने पर घर पता चला कि घर के खिडकी में लगे ग्रिल फैला हुआ, टूटा हुआ है एवं स्लाइडर ग्लास खूला हुआ है। प्रार्थी ने पाया कि घर के प्रथम तल के दोनो बेडरूम के आलमारी में रखे सामान अस्त व्यस्त पडा हुआ था तथा एक बेडरूम में लकडी के आलमारी के अंदर रखे नकदी रूपये एवं सोने चांदी के जेवरात नहीं थे।

पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर विधि से संघर्षरत बालकों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पृथक-पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया। जिसमें दिनांक 11.09.2024 को 02 विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय पेश किया गया था। अन्य फरार विधि से संघर्षरत बालकों की पतासाजी हेतु पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर थाना पंडरी से टीम बनाकर आरोपी पता तलाश किया। दिनांक 13.09.2024 को फरार विधि से संघर्षरत बालकों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करना बताया।

गिरफ्तार आरोपी:विधि से संघर्षरत बालक (नाम नहीं बताया गया)

बरामद सामग्री:चोरी की मषरूका नगदी रकम 52,000/- रूपये, सोने का एक टूटा हुआ पतला चैन, एक नग सोने जैसा धातु का रानी हार, एक नग सोने का टूटा पतला धातु का चैन


चांदी का 05 जोडी पायल, चांदी का 03 जोडी बच्चों का कंगन, चांदी का सिक्का, चांदी का बिछिया ।

Related Articles

Back to top button